लोकसभा निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील, सीहोर जिले में दो चरणों में होंगे चुनाव…

07 और 13 मई को होगा मतदान तथा 04 जून को होगी मतगणना…

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी चुनाव कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के लिए कार्यवाहियों तथा तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने में पत्रकारों की महती भूमिका है। श्री सिंह द्वारा निर्वाचन प्रचार के दौरान उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। प्रेस वार्ता में एसपी श्री मयंक अवस्थी लोकसभा चुनाव में सुरक्षा बलों की ड्यूटी सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान की। प्रेस वार्ता में सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद सिंह राजावत तथा संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले सहित अन्य अधिकारी एवं मीडिया संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्यक्रम-

विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के नामांकन पत्र 12 अप्रैल 2024 से लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नामनिर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि 22 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसमें विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए 07 मई 2024 को मतदान होगा । मतों की गणना 04 जून 2024 को होगी।

देवास संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 18 अप्रैल 2024 से नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नामनिर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसमें देवास संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई 2024 को मतदान होगा । मतों की गणना 04 जून 2024 को होगी।

रिटर्निंग ऑफिसर संबंधी जानकारी-

संसदीय क्षेत्र 18- विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156- बुधनी एवं 158- इछावर के रिटर्निंग ऑफिसर रायसेन कलेक्टर होंगे। इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र 19- भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- सीहोर रिटर्निंग ऑफिसर भोपाल कलेक्टर होंगे। संसदीय क्षेत्र 21- देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 157- आष्टा रिटर्निंग ऑफिसर शाजापुर कलेक्टर होंगे।

मतदाताओं की संख्या-

संसदीय क्षेत्र 18- विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156- बुधनी में कुल 276599 मतदाता है। जिनमें 143002 पुरुष मतदाता, 133591 महिला मतदाता और 06 अन्य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार जेण्डर रेशों 934 एवं ईपी रेशों 64.20 है। इसी प्रकार पीडब्ल्यू डी मतदाता 4952 है । बुधनी विधानसभा में 18-19 वर्ष के 8231 मतदाता है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 3818 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 195 है।

संसदीय क्षेत्र 18- विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 158- इछावर में कुल 226913 मतदाता है । जिनमें 117971 पुरुष मतदाता, 108941 महिला मतदाता और एक अन्य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार जेण्डर रेशों 923 एवं ईपी रेशों 63.05 है । इसी प्रकार पीडब्ल्यू डी मतदाता 2175 है। इछावर विधानसभा में 18-19 वर्ष के 8032 मतदाता है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 3980 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 381 है।

भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या-

संसदीय क्षेत्र 19- भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- सीहोर में कुल 223671 मतदाता है। जिनमें 113734 पुरुष मतदाता, 109937 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार जेण्डर रेशों 967 एवं ईपी रेशों 62.41 है, इसी प्रकार पीडब्ल्यू डी मतदाता 4732 है । सीहोर विधानसभा में 18-19 वर्ष के 7334 मतदाता है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 3283 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 292 है।

देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या-

संसदीय क्षेत्र 21- देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- आष्टा में कुल 279449 मतदाता है । जिनमें 144242 पुरुष मतदाता, 135205 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल है । इसी प्रकार जेण्डर रेशों 937 एवं ईपी रेशों 62.85 है । इसी प्रकार पीडब्ल्यू डी मतदाता 5252 है । आष्टा विधानसभा में 18-19 वर्ष के 10135 मतदाता है । अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 5458 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 395 है ।

मतदान केंद्रों का विवरण-

संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156- बुधनी में कुल 363 मतदान केंद्र है। जिनमें नगरीय 49 एवं 314 ग्रामीण मतदान केंद्र है। विधानसभा क्षेत्र 158- इछावर में 275 मतदान केंद्र है। जिनमें नगरीय 11 एवं 264 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
संसदीय क्षेत्र 19- भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- सीहोर में कुल 265 मतदान केंद्र है। जिनमें नगरीय 92 एवं 173 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 157- आष्टा में कुल 335 मतदान केंद्र है । जिनमें नगरीय 61 एवं 274 ग्रामीण मतदान केंद्र है।

क्रिटीकल/ वल्नरेबल मतदान केंद्र-

विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बुधनी विधानसभा में 122 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 08 वल्नरेबल मतदान केंद्र है इसी प्रकार इछावर विधानसभा के अंतर्गत 62 क्रिटीकल तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है। भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर विधानसभा में 62 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 05 वल्नरेबल मतदान केंद्र है। देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधानसभा में 61 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है।

स्टैडिंग कमेटी की बैठक आयोजित…

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी…

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियां लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। श्री सिंह ने सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 12 अप्रैल 2024 से नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नामनिर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि 22 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसमें विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए 07 मई 2024 को मतदान होगा। मतों की गणना 04 जून 2024 को होगी।
देवास संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 18 अप्रैल 2024 से नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नामनिर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसमें देवास संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई 2024 को मतदान होगा। मतों की गणना 04 जून 2024 को होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों, मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार सहिंता एवं अन्य अधिनियमों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी तथा एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। बैठक मे एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, अपर कलेक्ट वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी आनंद सिंह राजावत, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, भाजपा के राजकुमार गुप्ता, कांग्रेस के पंकज शर्मा एवं केके रिछारिया, बसपा के कमलेश दोहरे, संजीव बौद्ध सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!