पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे चल रहे अवैध जुआं के सम्बंध में धरपकड हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरी. राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 13 आरोपी को पकड़ा जाकर 11,80,000/- रुपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस द्वारा कार्यवाही –
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रगुनंदन के खेत पर ग्राम मांजरकुई बरखेडा रोड पर कुछ लोग अवैध जुआ खेल रहे है, सूचना से हमराह स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रगुनंदन के खेत ग्राम मांजरकुई पहुँचे जहाँ कुछ लोग ताश पत्तो से रुपयो के हारजीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर 13 लोगो को पकडा जिनके पास से 3,90,000 रुपये एवं फड़ से 7,90,000 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अतः प्रकरण में कुल मशरूका 11,80,000 रुपये /- रूपये जप्त कर आरोपियो को माननीय न्यायालय उपस्थित होने हेतु धारा 41 (क) द.प्र.सं. का नोटिस तामील कराया गया।
नाम आरोपी – 1.पवन शर्मा, 2. रघुनंदन चौहान, 3. जगदीश वर्मा, 4. पवन मीणा, 5. गोपाल, 6. विजय पाण्डेय, 7. कमलेश, 8. मोहित खन्ना, 9. नवीन शर्मा, 10. रमेश, 11. गुलाब सिंह, 12. लाल खां, 13. लक्ष्मीनारायण पवार
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरी. राजेश कहारे, उनि. दीपक सर्राटी, प्रआर.642 राम मनोहर, आर. 187 विकास नागर, आर. 562 आर. 557 लवकेश जाट, आर. 113 अभिषेक, आर.562 संतोष, आर.411 ओमप्रकाश, आर.469 रामूलाल ऊईके, आर. 612 आमीन शाह, सै. 105 महेश कीर की सराहनीय भूमिका रही।