भारती विद्या मंदिर स्कूल में करियर मेला का आयोजन, एक्सपर्ट ने विद्यार्थियों को दिया, सफलता का मूल मंत्र….

— मेहनत कभी भी विफल नहीं होती है और सफलता उसके कदम अवश्य चूमती है। विद्यार्थियों को आगे बढ़ना है तो लक्ष्य का निर्धारण करना होगा। विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करें और पूरी मेहनत के साथ आगे बढ़ते जाएं। सफलता मिलना निश्चित है। 
नगर के भारतीय विद्या मंदिर में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन को लेकर देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए एक्सपर्ट के द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर सफलता का मूल मंत्र दिया गया। 
देश के लिए एनडीए के माध्यम से अपनी सेवाएं देने वाले कर्नल पीयूष अग्रवाल ने इस दौरान देश भक्ति के जज्बे के बारे में सेना के जवानों के महत्वपूर्ण बाते साझा की। कर्नल अग्रवाल कारगिल युद्ध के गवाह रहे हैं और उन्होंने बटालियन में सम्मिलित होकर देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों से एसएसवी पाठ्यक्रम पर अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। 
डाॅ. सपना अग्रवाल के द्वारा विद्यार्थियों को समझाया गया, कि वह किसी भी फील्ड में जाएं लेकिन अपने लक्ष्य का निर्धारण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि यहां पर मौजूद हर एक विद्यार्थी ऊर्जा से भरा हुआ है, लेकिन हमें अपने मन के अंदर बैठे हुए डर को खत्म करना है। उन्होंने मजबूत संकल्पों के साथ आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को टिप्स दिए। 
न्यूक्लियम एकेडमी, इंदौर आईआईटी की तैयारी में विशेषज्ञता रखने वाले सलाहकार इंजीनियर अमित मिश्रा एवं डॉ.अनस कुरैशी, नाहटा इंस्टीट्यूट, इंदौर के वाणिज्य स्ट्रीम के विशेषज्ञ रोहित खंडेलवाल एवं निखिल गोखरू ने उनकी सफलता का राज बताते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए, इलेक्शन निर्धारण का नतीजा रहा की, वह 20 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा सीए है। इन्होंने अनेक विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा की और कहा कि यह जमाना स्टार्टअप का है इसलिए पीछे मुड़कर नहीं देखना है बल्कि आगे ही चलते जाना है।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अनूप जॉर्ज ने भी विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किए। संस्था के निदेशक विनय यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा रहा है कि हमें कुछ नया करना है। केवल स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही नहीं बल्कि अन्य संसाधनों के विद्यार्थी भी आगे बढ़े और अपने लक्ष्य को पाएं। 
उन्होंने विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य एवं अच्छा नागरिक बनने की कामना की। अरूण पांडे ने संस्था के द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे प्रयत्न को लेकर बताया कि विद्यालय में क्रैश कोर्स आरंभ किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं का मैथ्स और साइंस का एनसीईआरटी सिलेबस 40 दिन में पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!