पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं वारंटियों की धरपकड हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 08 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही – दिनाँक 28/04/24 की रात्री कामिंग गस्त के दौरान टीम के द्वारा अगल- अलग स्थानो से वारंटी
1. ज्ञानसिंह पिता हरीसिंह कासदे निवासी आमडो (स्थायी),
2. संजय पिता विहारीलाल कुर्मा निवासी जहाजपुरा (स्थायी),
3. विष्णु केवट पिता हरीशंकर केवट निवासी नीनोर (स्थायी),
4. दीपक पिता रामगोपाल गोड निवासी सलकनपुर (स्थायी)
5. अर्जुन पिता लखनलाल ढीमर निवासी सलकनपुर (स्थायी),
6. राजू पंवार पिता भंवर जी पंवार निवासी आगरा (स्थायी)
7. मिश्रीलाल पिता नत्थूराम निवासी बाया (गिरफ्तारी),
8. दीपक पिता चमेलीलाल तेकाम निवासी सतार (गिरफ्तारी) को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, सउनि राजकुमार यादव, सउनि भंवानी शंकर सिंह, सउनि राजेश यादव, प्रआर. राममनोहर यादव, आर. ओमप्रकाश, आर. विकाश नागर, आर. मनोक परते, आर, मोहरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।