– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी।
गठित पुलिस टीम को दिनांक 08 जनवरी2025 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा किनारे ग्राम टिगाली मे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखे हुए है। जो बेचने के लिए खडा हुआ है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबिर द्वारा बताये अनुसार नर्मदा नदी किनारे ग्राम टिगाली पंहुचे जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर पकडा गया।
आरोपी जागेश्वर कीर पिता रामचन्द्र कीर उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम टिगाली की निसादेही पर उसके कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब एवं 07 केन महुआ लाहन मिली। महुआ लाहन को विधिवत नष्ट किया गया एवं आरोपी के कब्जे से मिली कच्ची शराब को विधिवत जप्त किया जाकर 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्द किया गया।
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह –

दिनांक 09 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में आज यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान के अंतर्गत
शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया एवं यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए, सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान में थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान टू-व्हीलर एवं फोर-व्हीलर की वाहनों की चेकिंग की गई वाहन मालिक से वाहन के संबंध में रजिस्ट्रेशन, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, चेक किए एंव 05 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कि गई एंव समस शुल्क 2100/- रुपए वसूल किए।
