भैरुंदा पुलिस ने 24 घंटे में ट्रेक्ट्रर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

चोरी गये ट्रेक्ट्रर ट्राली कीमत करीबन 08 लाख रुपए को किया जप्त

भैरूंदा- दिनांक 05 मार्च 2025 को फरियादी सुरेश बरखने ने रिपोर्ट की, कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हुँ। मेहनत मजदूरी का काम करता हूॅ। मेरे घर पर मकान का काम चल रहा है, तो मैंने आज से करीबन 10-12 दिन पहले मेरे भांजे संदीप सोलंकी से एक नीले रंग का ट्रेक्टर सोनालिका डी.आई. 50 इंटरनेशल रजिस्ट्रेशन नम्बर MP05-ZG-8599 मय ट्राली जिस पर एक साईड मे जुबरे एग्रो नसरुल्लागंज लिखा है व पीछे की तरफ शिवांशी लिखा है, काम करने के लिया था।

लेकिन दिनांक 02 मार्च 2025 की रात्री करीबन 02.00 बजे की बात है, मैं बाथरुम करने उठा तो देखा की, संदीप का ट्रेक्टर मेरे घर के सामने ही खडा था। फिर सुबह करीबन 05.30 बजे मैंने उठकर देखा तो ट्रेक्ट्रर ट्राली वहाँ पर नही था, कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

वही सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा ट्रेक्ट्रर ट्रॉली चोरी की गम्भीर घटना को देखते हुए, चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी कर कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी की मदद से रूट मैप तैयार किया और मुखबिरों को पाबंद किया गया।

दिनांक 06 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेश पिता भगतराम परते निवासी नीमाखेड़ी को मय ट्रैक्टर ट्रॉली के मोती विहार कॉलोनी ग्राउंड से पकड़ा गया। पूछताछ की गई, जिसने घटना दिनांक को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रात के अंधेरे में टीगाली टप्पर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना मे चोरी गया मश्ररुका ट्रेक्ट्रर ट्राली जप्त किया व आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। घटना का अन्य आरोपी की तलाश की जा रही हैं।

सराहनीय योगदानसउनि जयनारायण शर्मा, प्रआर0 27 राजेन्द्र, आर0 आनंद गुर्जर, आर0 दीपक जाटव एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!