
भैरूंदा- मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2023-24 की हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की योजना के तहत भैरुंदा क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालय लाड़कुई के दो होनहार विद्यार्थियों को स्कूटी व 88 छात्र-छात्राओ को साईकिल प्रदान की गई।

बता दे कि विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र हर्ष पिता श्याम ठाकुर ने कक्षा 12वीं में 86% एवं छात्रा नीमा पिता जगदीश बरेला ने 87% अंक प्राप्त करने पर शासन की ओर से स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जाती है, जिसके तहत शासकीय विद्यालयों के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को स्कूटी प्रदान की जाती है।

वही विद्यालय प्राचार्य विजय नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कक्षा 12 की छात्रों नीमा ने 87% अंक प्राप्त किए हैं, तो वही 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को सरकार द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातो मे डाली गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कक्षा 9वीं के 88 छात्र-छात्राओ को साईकिल का वितरण भी किया गया।

वही श्री नागर ने कहा कि छात्रा नीमा होनहार बालिका है ओर परीक्षा से तीन माह पूर्व परिजनो ने इसका विवाह कर दिया था, जैसे ही विद्यालय परिवार को इसकी जानकारी मिली की परिजनो ने छात्रा का विवाह कर दिया। स्कूल परिवार छात्रा के परिजनो से मिला ओर छात्रा की योग्यता व पढाई के प्रति सजग, लगनशील रहने की बात कही ओर ससुराल पक्ष से भी इस बात को लेकर संबाद स्थापित किया, जिसके उपरांत छात्रा नीमा को दोनो परिवार की ओर से स्कूल आने की अनुमति दी गई, लेकिन इस दौरान लगभग दो माह छात्रा स्कूल नही आ सकी। जिसके बाद भी अपनी मेहनत व लगन से कक्षा 12वी मे 87% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके उपलक्ष्य मे आज छात्रा को प्रशासन की ओर से स्कूटी प्रदान की गई। वही उन्होने कहा कि कक्षाओं में छात्रों की बुनियादी कमजोरियों को दूर करने और उन्हें रचनात्मक शैक्षिक गतिविधियों में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वही विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्रा की उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर लाड़कुई भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन मीना, मंडल प्रतिनिधि श्याम सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य अनीता श्रीवास्तव, प्रभारी बीईओ ललित कीर, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विद्यालय प्राचार्य विजय नागर के साथ समस्त शाला परिवार मौजूद रहे।

शासन द्वारा विद्यार्थियों को स्कूटी और लैपटॉप के लिए राशि दी गई यह तो बहुत ही सराहनी बात है पर दुख इस बात कहे कि जो 88 नवी की छात्र छात्राओं को साइकिल दी गई वह कितने रोज चलेगी जहां भी साइकिल प्रदान की जाती है वह साइकिल साइकिल के जीवन काल में 5 किलोमीटर से ज्यादा नहीं चल सकती और सर्विस खत्म हो जाती है उसके बदले रुपए दिए जाने चाहिए ताकि वह और रुपए मिलाकर अच्छी साइकिल खरीद सके सतराना स्कूल में भी साइकिल वितरण की गई थी जो घर लाते ही आधे पार्ट्स उसके रास्ते में गिर गए यह चल नहीं पाए टूट गए मोड गए ऐसी वाहवाही का क्या फायदा