
सीहोर- पुलिस महानिदेशक महोदय ने पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश पुलिस के सदस्यों एवं परिवारजन हेतु तीन दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान का प्रशिक्षण एवं अभ्यास शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम मेें जिला सीहोर में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार दिनांक 21, 22, 23 मार्च 2025 को पुलिस लाईन सीहोर एवं अनुभाग भैरूंदा में, वही दिनांक 24, 25, 26 मार्च 2025 को अनुभाग आष्टा, सीहोर, बुदनी में भी ध्यान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
ध्यान को म.प्र. पुलिस एवं उनके परिजनों द्वारा एक नियमित जीवन शैली के रूप में अपनाया जा सके और तनावपूर्ण परिस्थितियों का बेहतर सामना किया जा सके, इसके लिये मानसिक स्वास्थ्य एव यौगिक पद्यति से कार्य करना, ध्यान से चेतना का विकास, शांति एवं संतोष तथा आंतरिक प्रसन्नता के स्तर में वृद्धि होने के साथ-साथ संवाद, एकाग्रता एवं निर्णय क्षमता भी बेहतर होती हैं।
पुलिस लाइन में आज समस्त स्टाफ एवं हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक हर्षित पुरोहित ने ध्यान कराया और ध्यान के लाभ बताये ध्यान सत्र का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था के तत्वावध्यान में आयोजित किया गया जिसमें हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक हर्षित पुरोहित, श्रीमती रीता बग्गा, नीलम पुरोहित सहित अन्य प्रशिक्षक ने ध्यान शिविर में प्रशिक्षण दिया। इसी प्रकार अनुभाग भैरूंदा में ध्यान शिविर का आयोजन कराया जाकर ध्यान एवं प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सूबेदार अजय भिरे, सूबेदार प्रांची राजपूत सहित थाना कोतवाली, मण्डी, महिला थाना, अजाक. यातायात सीहोर एवं रक्षित केंद्र के लगभग 90 एवं अनुभाग भैरूंदा में एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी भैरूंदा धनश्याम दांगी सहित लगभग 35 अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिजन उपस्थित होकर शिविर में भाग लिया गया।
