
भैरुंदा- भैरुंदा के समीपस्थ शासकीय महाविद्यालय लाड़कुई में गुरुवार को जनभागीदारी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी सहित जनभागीदारी के सदस्य गण व महाविद्यालय प्राचार्य मौजूद रहे। एसडीएम ने महाविद्यालय के निर्माणकार्यों की समीक्षा की व महाविद्यालय की गतिविधियों को जाना।
एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने कहा कि पिछली बैठक में जो निर्णय लिए गए थे। उन कार्यों की समीक्षा की तथा महाविद्यालय प्रांगण में सौंदर्यीकरण व मैदान का निर्माण होना है, जिसका निरीक्षण किया व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के जनपद सीईओ को निर्देश दिए है।
एसडीएम, मदनसिंह रघुवंशी भैरूंदा

