भैरूंदा पुलिस ने 70 हजार रुपए बरामद कर फरियादी को लौटाए…
तकनीकी एवं सीसीटीव्ही कैमरे के आधार पर पकड़ा चोर…

भैरूंदा- दिनांक 16.04.2025 को फरियादी बाबू खान पिता मुजाहिद खान निवासी चमेटी ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि उसके 70 हजार रुपए जेपी मार्केट में कही गिर गए हैं या चोरी हो गए है। फरियादी द्वारा घर में कार्यक्रम के आयोजन के लिए बैंक से रुपये निकाले गए थे।
भेरूंदा थाना पुलिस द्वारा फरियादी के सूचना देने के तत्काल बाद ही वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार गुम हुए रुपयो की तलाश हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा जेपी मार्केट घटना स्थल का भ्रमण कर नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद एवं अन्य तकनीकी सहायता प्राप्त कर फरियादी के गुम हुए, 70,000/- रुपए ढूंढ निकाले गए एवं फरियादी को थाना बुलाकर सुपुर्द किये गये।
सराहनीय योगदान – उनि लोकेश सोलंकी, आरक्षक आनंद, आरक्षक रविंद्र जाट की मुख्य भूमिका रही।
