भैरूंदा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अडीबाजी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…

आरोपी के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक मामले है पूर्व से पंजीबद्ध
आरोपी के विरुद्ध 2018 के अपराध में जारी किया था स्थाई वारंट
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही जिला बदर की कार्यवाही भी की जा रही

भैरूंदा- दिनांक 13 मई 2025 को फरियादी अरुण राजपूत पिता माधव राजपूत उम्र 22 साल निवासी ग्राम सोठिया ने रिपोर्ट किया, कि जावेद खान से उसे भूसा कटाई के पैसे लेने थे जब उसने पैसे मांगे तो जावेद खान उसी बात पर से मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर हाथ मुक्को से मारपीट करने लगा और अङीबाजी करके फरियादी से शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा मना करने पर जान से मारने की धमकी दी, फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 119(1), 333, 296, 115(2), 351(3) बीएऩएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।

वही सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 271/25धारा – 119(1), 333, 296,115(2), 351(3) बीएनएस में आरोपी जावेद पिता नसीर खा की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त की, जिसके परिणाम स्वरुप रिपोर्ट पंजीबध्द होने के 24 घण्टे के भीतर दिनांक 14 मई 2025 को ग्राम सोंठिया से पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। तत्पश्चात आरोपी जावेद पिता नसीर खा उम्र 38 साल निवासी सोठिया को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी के विरुद्ध सन 2018 के आर्म्स एक्ट के मामले में माननीय न्यायालय से स्थाई वारंट जारी था जिसमें भी आरोपी की गिरफ्तारी की गई हैं।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व से मामले पंजीबद्ध होने से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है एवं आरोपी का जिलाबदर प्रकरण भी तैयार किया जा रहा है।

सराहनीय भूमिका – उनि राजेश यादव, उनि लोकेश सोलंकी, प्रआऱ. 176 दिनेश जाट, आर. आनन्द गुर्जर, मआर. वैशाली तिवारी की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!