फड़ मुंशी द्वारा पचौत्रा काटने व कार्ड नहीं दिये जाने, सौपा ज्ञापन…
भैरुंदा- आदिवासी तेन्दुपत्ता तोड़ने वाले मजदूर गण फड़ रफीकगंज (लोदड़ी) समिति श्यामपुर रेंज लाइकुई के मजदूरों ने प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन सीहोर को ज्ञापन सौपा और फंड मुशी के द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत की, कहा कि फड़ मुंशी द्वारा पचौत्रा काटने तथा कार्ड नहीं दिया जा रहा है।

आदिवासी मजदूरों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वन विभाग लाड़कुई के अंतर्गत आने वाले रफीकगंज पर फड़मुंशी हरिओम यादव कई वर्षों से फड़मुंशी है। तथा हरिओम द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100 गिड्डी पर 05 गिड्डी पचौत्रा के नाम पर काटी गई है तथा लगभग तीन वर्ष के करीब हो गए, हम मजदूरों के कार्ड भी नहीं दिए गए है। हर वर्ष कार्ड नहीं देता है। और हमारी गिड्डीयों में फेर बदल कर खुद के परिवार या जाति रिश्तेदार के नाम से पैसे निकाल लेता है। तथा उनके जाति रिश्तेदारों की खराब गिड्डी रात में गिनवाता है। जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा को कार्यवाही नही की गई।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि हरिओम यादव के पिता श्रीराम यादव फड़मुंशी का कार्य करते थे, वर्तमान में वह समिति व जिला में संचालक सदस्य बन गये है। यही कारण है कि हरिओम की मनमानी नजर आ रही है और वह इन आदिवासी मजदूरो को परेशान किया जा रहा है। हरिओम के पिता राजनीति में होने के कारण इस प्रकार् का रवैया इख्तियार किया जा रहा है। वही आदिवासी मजदूरो की मांग हैकि रफीकगंज मे लगने वाला फंड आगे से जामुनझील चौकी मे लगाया जाए।

वही ज्ञापन के साथ आदिवासियो द्वारा एक फोटोग्राफर भी संलग्न किया है, जिसमें हरिओम के पिता यादव पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी के साथ हेलीकाप्टर में घूमते है, वह भाजपा का बड़ा नेता है। इसलिये कोई उनकी शिकायत नहीं करता। मजदूरो का यह भी कहना है कि वह हमें अन्य शासकीय योजना का लाभ नहीं मिलने देने की धमकी देते है। बड़े राजनैतिक रसूख के चलते हमारी सुनवाई नही हो रही है।

ज्ञापन देने वालो में थावर सिंह, मानसिंह, राजेश बारेला, गेमासिंह, लालाराम, गोपाल बारेला, कांतिलाल, नर्बदा प्रसाद, प्रेम सिंह, शिवराजसिंह, पप्पा सिंह, सीताराम, मुकेश बारेला, नानसिंह, करणसिंह आदि लोग सामिल है।

वही जानकारी देते हुए, समिति प्रबंधक रामविलास डिगोनिया ने बताया कि पूर्व में हमारे द्वारा श्रीराम यादव को कई अनियमितताओं को लेकर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित श्यामपुर द्वारा एक नोटिस भी दिनांक 01/10/2024 को जारी किया गया था। जिसका जबाव भी अभी तक इनके द्वारा नही दिया गया है, वही रफीकगंज तेंदूपत्ता फड़ पर भी कई लापरवाही व अनिमिताए देखी गई, इतना ही नही प्रशासन द्वारा 18 मई 2025 से तेंदूपत्ता संग्रहण का आरंभ होना था। लेकिन हरिओम द्वारा 17 मई को ही मजदूर के माध्यम से 65100 के लगभग गिड्डी तुड़वा कर रख लिया गया, मुझे जैसे ही पता चला तो में मजदूरो के घर पहुंचकर देखा तो सभी गिड्डी बना रहे थे।

वही डिगोनिया ने बताया कि 151 मजदूर इस फड़ पर काम करते है, इस बार 110 मा0 वो0 का लक्ष्य दिया गया, लेकिन एक दिन पहले ही 65100 गिड्डी तुड़बा ली गई, पत्ता खराब ना हो इस डर से भी गिड्डी की गणना करानी पड़ी, वही शाम तक सभी मजदूरो से गिड्डियो की गणना का समय निर्धारित है, लेकिन रफिकगंज मे देर शाम तक भी मजदूरो से गिडडी ली गई है, मेरे द्वारा इसको लेकर समझाइश भी दी गई, लेकिन इसका असर फड़मुंशी पर नही हुआ, ओर लक्ष्य से अधिक संग्रहण के चलते दिनांक 20 मई 2025 से संग्रहण का कार्य बंद करा दिया गया, जिसके उपरांत भी 110 मा0वो0 से अधिक का संग्रहण किया गया।
वायरल बिडीओ…
वही समिति प्रबंधक डिगोनिया ने बताया कि दिनांक 20 मई को संग्रहण कार्य बंद होने के बाद भी आज दिनांक तक फंड मुंशी द्वारा मजदूर के बैंक खातो के साथ अन्य दस्तावेज व लिस्ट तक उपलब्ध नही कराई गई है। जबकि कई अन्य स्थानो का भुगतान तक किया जा चुका है। वही अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में क्या कार्यवाही की जाती है, या फिर अन्य मामलो की तरह इसे भी दवा दिया जाएगा।
वही जब इस पूरे मामले पर फड़मुंशी हरिओम यादव से जानकारी ली गई, तो उन्होने बताया कि मेरे द्वारा नियमानुसार पूर्ण कार्य किया गया है, प्रबंधक द्वारा जो बताया गया था, उसी आधार पर दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए है, कुछ मजदूरो के अलग-अलग बैंको मे खाता होने के चलते कुछ देरी हुई थी। लेकिन सभी मजदूरो के दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए है।
इनका कहना है –
मजदूरों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके जांच कराने हेतु एसडीओ को निर्देशित किया जा रहा है, जल्द ही जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
मगनसिंह डाबर, वन मंडल अधिकारी सीहोर
