अमित शर्मा, लाड़कुई/भैंरूदा
भैरूंदा- नगर थाना पुलिस ने 02 नाबालिक बालक /बालिका को सूचना के 01 घंटे के अंतराल मे तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। बता दे कि…
घटनाक्रम -01
दिनांक 26.06.2025 सूचनाकर्ता निवासी ग्राम बोरखेडा ने थाना आकर सूचना दिया कि मेरा नाबालिक लडका रामराज परते उम्र 16 साल निवासी बोरखेडा को मैने डांट दिया था जिससे वह मरने की धमकी देकर घर छोडकर कहीं चला गया है।
घटनाक्रम -02
उक्त दिनांक को ही फरियादी द्वारा अपनी नाबालिक बालिका उम्र 17 साल की पापा के डांटने के बाद मरने का कहकर घर से कही चली जाने की बात बताई गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम का गठन कर सूचना के आधार पर लगभग 01 घंटे के अंदर गुमशुदा बालक उम्र 16 साल को साइबर सेल सीहोर से तकनीकी सहायता प्राप्त कर कृषि उपज मंडी भैरुंदा में डरा सहमा एक गोडाउन से छुपी हुई हालत में दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं बालिका उम्र 17 साल को तत्काल ही नगर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा की मदद से इंदौर जाने वाली बस को चिन्हित कर बस कंडक्टर से संपर्क कर खुड़ैल के पास से सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका –
उक्त कार्यवाही में उनि राजेश यादव, प्रआर दिनेश जाट, आर 847 आनंद गुर्जर, आर.रविन्द्र, आर 361 विपिन जाट
