कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश…

हरियाली महोत्सव पर होगा वृक्षारोपण

अमित शर्मा, लाड़कुई/ भैरूंदा
सीहोर- पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2025 को जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, वही बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई, ओर मानसून की तैयारी हेतु निम्न निर्देश दिये गये, एडवाइजरी पृथक से जारी की गई।

यातायात संबंधी सावधानियॉ

वाहन की सर्विसिंग, वाहन के ब्रेक, टायरों की जांच, वाइपर की जांच, लाईटस चालू हो, धीमी गति में चले, सुरक्षित दूरी बनाये, जल भराव की स्थिति में पुल, पुलिया पर वाहन न चलाये, ओव्हर स्पीडिंग ना करें, यातायात नियमों का पालन करें ।

अन्य सावधानियॉ –

प्रतिबंधित पुल, पुलिया, पोखर, झरने एवं रपटों पर न जाये, बिजली के खंम्बों से दूर रहे, पेड के नीचे न खड़े हो, आपातकालीन स्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें ।

हरियाली महोत्सव पर वृक्षारोपण

शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई से मध्य सभी इकाईयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं, इस दिशा में सभी अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुये जनमानस को भी जागरूक करने के निर्देश दिये गये ।

त्यौहारों की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुये

मोहर्रम की तैयारी हेतु, रूट व्यवस्था देखना, सभी स्थानों पर व्यवस्था लगाने, प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित करने, तथा इनके वॉलेंटीयर तैयार करवाकर आवश्यकता अनुसार उपयोग लेने के निर्देश दिये गये। सावन में कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गुरू पूर्णिमा महोत्सव –

कुबरेश्वरधाम में आयोजित होने वाले गुरू पूर्णिमा महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुये रूट व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, बारिश को देखते हुये आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

सी.एम. हेल्प लाईन –

सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें एवं आगामी रेकिंग को देखते हुये विशेष तौर से जो लम्बे समय से लंबित शिकायते हैं उनका निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित करें, आवश्यकता अुनसार निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये ।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, प्रभारी जिला विशेष शाखा भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!