मामले की न्यायिक जांच की, कि मांग…
कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में प्रदेशभर में निकाली जाएगी न्याय यात्रा…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- राजपूत समाज ने सोमवार को एक रैली निकालकर, एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।
बता दे कि विगत दिनो हरदा में राजपूत समाज द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा बल प्रयोग कर प्रदर्शन को खत्म कराया गया। इस दौरान कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया गया।
वही राजपूत समाज के द्वारा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरदा जिला प्रशासन ने 13 जुलाई को महाराणा प्रताप कॉलोनी के सामाजिक भवन में निहत्थे लोगों पर लाठी से हमला किया।
जिसको लेकर राजपूत समाज ने नगर भैरूंदा के रेस्ट हाउस से रैली के रूप में दुर्गा चौक से होती हुई, एसडीएम कार्यालय पहुंचे ओर एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए, मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सामाजिक लोग शामिल हुए। वही कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में प्रदेशभर में राजपूत समाज द्वारा शांतपूर्ण रूप से न्याय यात्रा निकाले जाने की बात कही।
