अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – कलेक्टर बालागुरू के. ने अशासकीय स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति के संबंध में अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर द्वारा पोर्टल पर फीस प्रतिपूर्ति के लिए एन्ट्री की गई है, जिसका अनुमोदन कर फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही की जाना है।
निरीक्षण के लिए कलेक्टर बालागुरू के. ने अनेक अधिकारियों को अलग-अलग स्कूल आवंटित कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हे। निरीक्षण के दौरान यह सभी अधिकारी अशासकीय स्कूल में विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगे, जैसे स्कूल में छात्र संख्या के मान से एफडी है या नहीं, स्कूल स्वयं के भवन में संचालित है यह किराए के भवन में, स्कूल में कक्षों की संख्या, स्कूल में रैंप, पुस्तकालय, खेल मैदान, पुस्तकों की उपलब्धता और पेयजल व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं का आंकलन कर जानकारी जिला शिक्षा केंद्र सीहोर को उपलब्ध कराएंगे, इसके बाद फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही की जाएगी।
