
भेरूंदा- विगत दिनों भैरूंदा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश ओर तवा व बरगी बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया, ओर नर्मदा किनारे खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। बाढ़ का पानी उतरा तो नर्मदा किनारे में कई एकड़ में लगी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। वही ग्रामीण कृषि विभाग ने बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण कर फसलों की स्थिति का जायजा लिया, तो वही विभाग ने सर्वे कर रिपोर्ट सौपी गई।

बाढ़ से इन गांवों में हुआ नुकसान-
पिछले तीन दिनों से प्रदेश भर में तेज बारिश से नर्मदा के साथ-साथ सहायक नदियां कोलार व सीप से सटे गांव सातदेव, धौलपूर, रानीपुरा, चौरसाखेड़ी, छिपानेर, नीलकंठ, बडग़ांव, मंझली, छिदगांव कांछी, बाबरी में फसलों को ज्यादा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं, वही किसान की मानें तो प्रभावित फसलों से अब लागत भी नहीं निकलेगी।
