
मध्यप्रदेश में शिक्षका भर्ती 2018 के अभ्यर्थी आज भी भर्ती प्रकिया की मांग को लेकर दर-दर भटक रहे है, और जहां सीएम शिवराजसिंह चौहान का कार्यक्रम हो वहां ये अभ्यार्थी पहुँचकर अपनी पीढा बता रहे है।
वही सीहोर जिले के भैरूंदा जनपद क्षेत्र के ग्राम मंडी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराजसिंह चौहान शामिल हुए, यहां भी शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थी जिन्होंने अच्छी रैक और बेहतर अंक प्राप्त किए, लेकिन भर्ती नही होने के कारण शासन से गुहार लगा रहे है।
वही अभ्यार्थियों ने बताया कि हमारे द्वारा कई बार शासन-प्रशासन को आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हमारी मांगो को लेकर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

वही अभ्यार्थी महिलाओं ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराजसिंह चौहान जी बहनो को प्रति माह लाडली बहना योजना के तहत 1000 दे रहे, परन्तु आज उन्ही की लाडली बहने भर्ती प्रक्रिया की मांग करती दर-दर भटक रही है। वही चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हमारा परिवार कभी भाजपा को वोट नही करेगा।
