
बुदनी के शाहगंज पुलिस ने खेतों में सिंचाई करने वाले मोटर पंप को चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, एवं उनके कब्जे से चार मोटर पंप एवं घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई।
बता दें कि 23 सितंबर को फरियादी कृष्ण कुमार चौहान निवासी ग्राम गादर वह दो अन्य और किसानों ने शाहगंज थाने पहुंचकर खेत में सिंचाई करने वाले मोटर पंप की चोरी होने के संबंध में आवेदन दिया था।
जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के कुशल नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई जिसमें घटना को अंजाम देने वाले दो चोर अजय पाल चौधरी उर्फ छोटू पुत्र दशरथ सिंह चौधरी उम्र 19 साल राम जी उर्फ छोटू चौधरी पुत्र गुड्डू चौधरी उम्र 20 साल दोनों निवासी ग्राम चिखली थाना शाहगंज को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से चार मोटर पंप और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जप्त की है।
