
एसडीआरएफ, गोताखोरों की टीम लगातार करती रही रेस्क्यू ऑपरेशन, सुबह करीब 06 बजे मिला शव…
गणेश विसर्जन के दौरान अम्बड़ नदी में गहरे पानी में डूबे गोपाल पिता चंदर को आखिरकार कड़ी मेहनत एवं मशक्कत के 36 घंटे बाद नदी से बाहर निकाल लिया गया है। भैरूंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में जहां पुलिस टीम ने मोर्चा संभाले रखा तो वहीं एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की टीम पानी के अंदर दिन-रात गोपाल की तलाश की गई।
गुरुवार से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार सुबह करीब 06 बजे गोपाल को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इससे पहले पुलिस ने गोपाल की गुम होने की रिपोर्ट भी दर्ज की थी। गोपाल का शव बाहर आने के बाद रेस्क्यू एवं पुलिस टीम ने भी राहत की सांस ली। हालांकि परिजनों का बुरा हाल रहा है ओर पूरे समय घटनास्थल पर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अनंत चतुर्दशी पर गणेश विजर्सन के दौरान अकावल्या निवासी युवक गोपाल पिता चंदर आयु 20 वर्ष गहरे पानी में चला गया था और डूब गया। घटना की सूचना के बाद से ही भैरूंदा पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
इस संबंध में भैरूंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि गोपाल का शव नदी से बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया है। जहाॅ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
