
किसानों की सोयाबीन फसल क्षति का सर्वें कराकर भरपाई कराई जाएगी…
अमित शर्मा-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने मध्यप्रदेश में राजनीति की परिभाषा बदल दी है। मेरे लिए राजनीति का अर्थ जनता की सेवा है और जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, आप सब मेरे परिवार का हिस्सा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के लाड़कुई में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ भी वितरित किए। कार्यक्रम में उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रीमती जीना बाई तथा श्री माखन सिंह को अपने हाथो से चरण पादुका पहनाई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान भाई चिंता न करें, जिन किसानों की सोयाबीन की फसल क्षति हुई है, उनका सर्वें कराकर नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह को फसल क्षति का सर्वें कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बहनों को हर महीनें 1250 रूपए की राशि प्रतिमाह सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की जा रही है। इससे बहनों को घर परिवार के साथ ही समाज में भी सम्मान मिला है। लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि से बहने अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर रही है। लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब बढ़ाकर 1250 रूपए कर दिया गया है। हर लाडली बहना को 250 रूपए के मान से बढ़ाते हुए 3000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगो को आवास नही मिल पाए है, उन्हें भी पक्के मकान की सौगात देने के लिए अब मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना भी शुरू की गई है। इस योजना के तहत सर्वे का कार्य किया जा रहा है और सर्वें के पश्चात जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा दिया जाएगा और उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लाडली बहनों एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को अब 450 रूपए में गैस सिलेण्डर प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे है। कार्यक्रम में उन्होंने आजीविका मिशन के माध्यम से हर बहन की आमदानी को दस हजार रूपए तक करने की बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि गरीब माता-पिता के प्रतिभावान बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके, इसके लिए सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। सीएम राइज स्कूलों में छात्र-छात्राओं को नवीनतम आधुनिक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि अब लाड़कुई कॉलेज में एमए की क्लास भी शुरू की जाएंगी, जिससे क्षेत्र के बच्चों को यही मास्टर डिग्री करने का अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि छठवीं और नवमीं कक्षा के दूसरे गांव स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चो को साइकिल खरीदने के लिए 4500 रूपए की राशि दी जा रही है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25000 रूपए दिए गए हैं। इसके साथ ही जो बच्चे 12वीं कक्षा में अपने स्कूल में टॉप आए है, उनमें बेटा और बेटी को स्कूटी दी गई है। उन्होंने कहा कि अपने स्कूल में टॉप करने वाले तीन-तीन छात्र-छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं की आईआईटी, मेडिकल और दूसरी उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार द्वारा भरी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि आज गांव-गांव में सड़को का जाल बिछाया गया है। सभी ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। गरीबो को नि:शुल्क राशन प्रदान दिया जा रहा है। बीमार होने पर सरकार द्वारा मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि हर परिवार में एक व्यक्ति के पास रोजगार हो, यह हमारा लक्ष्य है।
कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना पूरे देश में अनूठी योजना है, जो केवल मध्यप्रदेश में ही चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री एकलव्य छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है, जिससे तेन्दूपत्ता संग्राहको के बच्चें पढ़ाई कर रहे है और आगे बढ़ रहे है।
20956 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 5 करोड़ 58 लाख रूपए बोनस तथा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत 2 करोड़ 98 लाख की सामग्री वितरित की गई।
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संग्रहण वर्ष 2022 तेन्दूपत्ता संग्रहण प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) 05 करोड़ 58 लाख रूपए वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अर्न्तगत जिले के 20,956 संग्राहक परिवारों में प्रत्येक परिवार के मुखिया सदस्य को 19,602 जूते, 17,856 महिलाओं को चप्पल 20,956 परिवारों को पानी की बोतल तथा परिवार की प्रत्येक महिला सदस्य को 38,016 साड़ियों का वितरण किया गया है। इस योजना पर व्यय राशि 2 करोड़ 98 लाख है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 154 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का किया भूमि पूजन तथा लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 154 करोड़ 47 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 57 करोड़ 54 लाख से अधिक राशि के कार्यो का भूमि पूजन तथा 96 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि से 51 किलोमीटर के सीहोर-इछावर-कोसमी मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान 20 करोड़ 30 लाख की लागत से मांगरोल से टीकामोड-बाबडीखेडा – रतनपुर से लाचौर मार्ग, 03 करोड़ 91 लाख की लागत से मोंगराखेडा से भूराखेडा सड़क, 31 करोड़ की राशि से निर्मित होने वाले जनजातीय कन्या शिक्षा परिसर लाडकुई झाली, 71 लाख रूपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद भादाकुई के भवन निर्माण, 71 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र बसंतपुर का भवन निर्माण कार्य, 26 लाख की लागत से वनपरिक्षेत्र कार्यालय वीरपुर का निर्माण कार्य, 13 लाख की लागत से वनपरिक्षेत्र कार्यालय लाड़कुई का निर्माण कार्य, 13 लाख की लागत से वनरक्षक नाका सेवनिया परिहार का निर्माण कार्य, 26 लाख की लागत से वनरक्षक नाका मगरपाट का निर्माण कार्य एवं 13 लाख की लागत से वनरक्षक नाका सिराड़ी का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
यह थे उपस्थित..
कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, गुरू प्रसाद शर्मा, आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, भैरून्दा नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

