
बुधनी विधानसभा चुनाव अब नजदीक है और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने एक बार फिर कंप्यूटर बाबा ने मैदान संभाल लिया है, कंप्यूटर बाबा गौ-संरक्षण के मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं, इसके लिए वह पूरे प्रदेश में एक यात्रा कर रहे हैं इसी यात्रा के दौरान मंगलवार को कंप्यूटर बाबा बुधनी पहुंचे, जहां उनका स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया।

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बाबा ने बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार दुनिया भर की योजनाओं की घोषणा कर रही हैं, लेकिन गौ-माता आज पूरे प्रदेश में रोड पर तड़प तड़प के मर रही हैं, जिसके लिए कोई योजना पिछले सालों में सरकार ने नही बनाई।
