
News Mirchii: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि मैं बहुत संतुष्ट हूं, मैं सीएम बना, वह सरकार उमा जी की मेहनत से बनी थी, अब भी मैं संतुष्ट हूं. वर्तमान जीत में केंद्र और राज्य की अन्य योजनाओं के साथ लाडली बहना योजना का भी योगदान है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बीजेपी सरकार अधूरे कामों को पूरा करेगी और प्रगति के मामले में मध्य प्रदेश नई उचाईयो पर पहुंचेगा, मैं सदैव मोहन यादव को सहयोग करता रहूंगा, आज मेरे मन में संतोष का भाव है, 2003 में उमा जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से बीजेपी सरकार बनी थी, उसी सरकार का नेतृत्व बाद में मैंने किया था, आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूॅ तो मुझे इस बात संतोष है कि 2023 में भी फिर भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी है।
