बैखोफ कर रहे है, क्लीनिक संचालित…
NewsMirchii- भेरूंदा क्षेत्र मैं इन दिनो झोलाछाप डॉक्टर की भरमार देखी जा रही है वहीं इस दौरान कई स्थानों पर ऐसी दवाखाने हैं जिसमें प्रैक्टिस कर रहे, डॉक्टर के पास किसी भी प्रकार की कोई डिग्री ही नहीं है, लेकिन फिर भी क्षेत्र में वह बैखोफ अपने क्लीनिक संचालित कर रहे हैं, जबकि सेक्टर प्रभारी द्वारा समय-समय पर उनकी मॉनिटरिंग करना होती है लेकिन शासन प्रशासन सहित सेक्टर प्रभारी द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिसके चलते झोलाछाप डॉक्टर की बाढ़ आई हुई है।
वही लाड़कुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्राम पिपलानी एवं इटावा खुर्द में कई डॉक्टरों के पास कोई डिग्री नहीं होने के बाद भी वह क्लीनिक खोल कर बैठे हैं और ग्रामीणों का इलाज बेखौफ कर रहे हैं। वही देखा जाए तो पिपलानी ग्राम में प्रशासन द्वारा एक आरोग्य केंद्र भी खोला गया है लेकिन वहां भी हमेशा ताला लटका ही नजर आता है।
वही इस बात की जानकारी जब भेरूंदा सीबीएमओ डाॅ.मनीष सारास्वत ली गई तो उनका कहना है कि यह सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारी है और जल्द जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
अब देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार देखी जा रही है। और शासकीय आरोग्य केंद्र खुल नहीं रहा हैं ऐसे मे सेक्टर प्रभारी क्या कार्यवाही करते हैं?