NewsMirchii – नगर क्षेत्र में रात के अंधेरे में नियमो को ताक पर रखकर मिटटी- कोपरा का अवैध उत्खनन जोरो पर चल रहा है।

भेरुंदा के लाड़कुई अंतर्गत ग्राम झाली सहित क्षेत्र के अनेको स्थानों पर मिट्टी-कोपरा का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है। मामला झाली पंचायत का है जहां रात्रिकालीन में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है।

वही ग्राम पंचायत झाली के सरपंच प्रतिनिधि ने जहाॅ अधिकारियों को अवगत कराया गया तो वही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संज्ञान लेते हुए कहा कि ग्राम झाली मे अवैध उत्खनन होने की जानकारी प्राप्त हुई है वही जाॅच के आदेश दिए गए, कार्यवाही की जाएगी।
