
NewsMirchii- नगर के साँई सेलिब्रेशन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई भैरुंदा की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सदस्यता फार्म जमा किए तथा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में विगत वर्ष के कार्यों पर मंथन हुआ, तो वही आगामी कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया।
नई कार्यकारिणी में ब्लॉक इकाई भैरुंदा के नए अध्यक्ष का भी चयन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों की सहमति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव का चयन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत वैष्णव को ब्लॉक इकाई भैरुंदा अध्यक्ष, सत्येंद्र सोलंकी को उपाध्यक्ष, देवेंद्र सोलंकी को सचिव नियुक्त किया गया।
इस दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई भैरुंदा के सदस्यों के साथ जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव, जिले व ब्लॉक के कई पदाधिकारी ओर सदस्य उपस्थित रहे।
