NewsMirchii- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी के शाहगंज पहुंचे, जहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए, निराश मन से कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ जा सकता है, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नही छीन सकता है।
वही उन्होंने कहा कि राजतिलक होते होते बनवास हो जाना भी कोई बड़ा उद्देश्य होगा, साथ ही श्री चौहान ने केंद्र की ओर साफ इशारा करते हुए कह दिया, कि मामा आपके बीच ही रहेगा।
वही लाडली बहाना उनके गले लिपटकर रोने लगती है, ऐसा मंजर शाहगंज में देखने को मिला। जबकि मामा के द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं अभी यथावत रूप से चल रही है और चलती रहेगी।