शाजापुर कलेक्टर को हटाया, ड्राइवर से पूछी थी औकात, ॠजु बाफना को दी जिम्मेदारी…

NewsMirchii- CM मोहन यादव के निर्देश के बाद  शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। दरअसल कलेक्टर साहब का ड्राइवर से बुरा बर्ताव करते बिडीओ जमकर वायरल होने के बाद यह कार्यवाही की गई है।

CM डॉ.मोहन यादव ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है। हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं होगी। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।

बता दें कि ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के बीच शाजापुर के कलेक्टर का एक बिडीओ मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह एक मीटिंग के दौरान एक ड्राइवर से ‘औकात’ पूछते नजर आ रहे हैं, बाद में कलेक्टर किशोर कान्याल ने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर अफसोस प्रकट किया था।

दरअसल, ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान कलेक्टर अपना आपा खो बैठे थे. बिडीओ में नजर आ रहा है कि जब ड्राइवर्स के एक प्रतिनिधि ने कलेक्टर से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने ड्राइवर्स और अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा साथ एक एक व्यक्ति से बोले, क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी?

वहीं शाजापुर कलेक्टर को हटाए जाने के बाद ॠजु बाफना को शाजापुर के कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं किशोर कन्याल को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!