NewsMirchii- जिला पंचायत सभाकक्ष में समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में श्री तिवारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए विभागवार लंबित शिकायतों, के निराकरण के लिए की जा रही कार्यवाही तथा ग्रेडिंग की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी कलेक्टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे। निर्धारित समयावधि में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निराकरण किया जाए। उन्होंने जिला अधिकारियों को भी कार्यालय स्तर पर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे शिविरों की समीक्षा करते हुए प्रभारी कलेक्टर श्री तिवारी ने निर्देश दिए कि इन शिविरों में अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता हो तथा पात्रतानुसार चिहिन्त हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री तिवारी ने स्वास्थ्य, कृषि, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, आरईएस, जल निगम, महिला बाल विकास, जनजातीय कार्य विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, पीएचई सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा की।
निर्माण कार्यों की समीक्षा-
बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री तिवारी ने लोक निर्माण, पीआईयू, जल संसाधन, प्रधानमंत्री सड़क, पीएचई, आरईएस, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समय सीमा पूरे किए जाएं। जिन कार्यां में विलम्ब हुआ है उन कामों की निरन्तर समीक्षा करें ताकि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके।
भू-अर्जन एवं भूमि आवंटन-
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री तिवारी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जिन परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन किया जाना है तथा जिन परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित कर ली गई है उनके प्रभावितों को मुआवजा की कार्यवाही की जाए। ताकि परियोजनओं का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। बैठक में सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, डिप्टी कलेक्टर तन्मय वर्मा, मनीष शर्मा, आष्टा एसडीएम आनंद राजावत, सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।