NewsMirchii- विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर भेरूंदा मे निकाली गई, इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न हितग्राही मूलक योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुप्रसाद शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया, मुख्य अतिथि के रूप मे हरदा नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती भारती कमेडिया भी उपस्थित रही।
वही कार्यक्रम मे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण की गई। साथ ही सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी हितलाभ का वितरण किया गया। वही स्थानीय अशासकीय स्कूल की प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी गई। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित हुए।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुप्रसाद शर्मा ने नगर परिषद कर्मचारी को बधाई दी, भारतीय संविधान से सभी नगरिको को मूल अधिकार दिए गए है, लेकिन इसके साथ ही अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने का अधिकार की होता इसलिए अपने आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा के दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी देना और लाभान्वित और नागरिकों को जागरूकता किया जा रहा है। यात्रा का प्रमुख उद्देश्य विभिन्न योजनाओं का आमजन को और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है।