थाने से चोरी हुई टीआई की जीप, मचा हडकंप, आरोपी गिरफ्तार…

NewsMirchii- मध्य प्रदेश के रतलाम से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस के नाक के नीचे से चोरी हो गई। चोर थाने में घुसे और टीआई की जीप ले गए। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अब सवाल उठ रहा है कि पुलिस थाने जब सुरक्षित नहीं हैं तो पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था और आम लोगों के जान माल की सुरक्षा कैसे करेंगे?

यह है, मामला-

रतलाम रेलवे स्टेशन रोड पर शिवाजी होटल संचालक ने स्टेशन रोड थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है,कि सोमवार देर रात करीब 01 बजे अपनी होटल के काउंटर पर बैठे था। तभी दिल बहार चौराहे की ओर से सायरन बजाती हुई पुलिस की एक गाड़ी रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के दौरान पलटकर वापस होटल के सामने आकर रुकी। गाड़ी चला रहे युवक ने सायरन बजाकर उन्हें पास बुलाया और धमकाते हुए कहा कि तुमने रात 01 बजे तक दुकान क्यों खोल रखी है? मुझे शराब पीने के लिए रुपए दो। ड्राइवर द्वारा गालियां देते हुए शराब पीने के लिए रुपए मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

होटल के बाहर हंगामा होने पर वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने आरोपियों का वीडियो भी बनाया। इस पर गाड़ी चालक गुस्से में गालियां देते हुए जीप लेकर वहां से चला गया। जमा लोगों ने पुलिस को सूचना दी ओर बताया तो थाने में सनसनी मच गई। वहां टीआई की जीप ही नहीं थी। पुलिस टीम आनन-फानन में स्टेशन रोड थाने पहुंची और जीप को जप्त कर दोनों आरोपियों को थाने लेकर आई। इस घटना के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस थाने में चोरी हो जा रही है तो आम लोग क्या होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!