NewsMirchii- मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान केरल स्थित आदि शंकराचार्य की जन्मभूमि पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने एकात्म का विचार दिया था।

अयोध्या राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इनकार कर दिया है, इसके बाद से ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने वाले नेता भी शंकराचार्य के इस कार्यक्रम में न जाने के लिए दिए तर्कों को लगातार दोहरा रहे हैं, राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों के दौरान हुए इस बंटवारे के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को केरल स्थित आदि शंकराचार्य की जन्मभूमि कालड़ी पहुंचे।
कालड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज आदि शंकराचार्य जी की जन्मभूमि आया हूँ, यहीं उन्होंने जन्म लिया था और यहीं से वह गुरु की खोज में पदयात्रा कर ओंकारेश्वर की ओर निकले थे, आचार्य शंकर के कारण ही आज भारत सांस्कृतिक रूप से एक है।
