NewsMirchii- शहर में बढ़ रहे डॉग बाइट के मामलों को लेकर नगर निगम और पशुपालन विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। लोगों से मादा कुत्तों से सावधान रहने की अपील की गई है।
भोपाल में कुत्तों के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे है। नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ कर आइसोलेट करने और उनको अपनी निगरानी में रखने की मुहिम चला रहा है। अब कुत्तों को लेकर नगर निगम और पशुपालन विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें किसी भी क्षेत्र मे डॉग बाइट अथवा श्वानो के आतंक की सूचना नगर निगम के कॉल सेंटर 155304 में देने को कहा गया है।
उप संचालक पशु चिकित्सा डा.अजय रामटेके ने बताया कि मौसम के तापमान मे गिरावट होने, ब्रीडिंग सीजन होने एवं आवारा श्वानों को खाने की कमी की वजह से डॉग बाइट की घटनायें परिलक्षित हो रही है। इसलिए आमजन को चाहिये कि बच्चों को समझाईश दें कि आवारा श्वानो से समुचित दूरी बनाकर चलें । ऐसी मादा श्वान जिसके पास उनके बच्चें हों उनसे भी दूरी बनाकर रखें अन्यथा असुरक्षित महसूस करने व अपने बच्चों को बचाने के लिए वह काट भी सकती है। कुत्तों से अनावश्यक छेड़-छाड़ न करे, उनके ऊपर पत्थर न मारें अथवा उन्हें परेशान न करें। तीव्र ध्वनि के पटाखो का इस्तेमाल न करें अन्यथा उनमे उग्र व्यवहार प्रदर्शित होता है। ऐसे श्वानों का झुंड जिसमे कोई मादा गर्मी मे है तो उनसे भी समुचित दूरी बनाकर चलें।
संभागायुक्त ने दिए ये निर्देश
– सभी 8 डॉग स्क्वॉड टीमों को सक्रिय कर डॉग वैक्सीनेशन और नसबंदी में तेजी लाई जाए।
-अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था हो। एक हजार नए इंजेक्शन खरीदने के निर्देश।
– रहवासी संघों के साथ बैठक कर कुत्तों की समस्याओं को जानने और निराकरण के निर्देश।
– नसबंदी सेंटरोंं की कमियां दूर कर पर्याप्त केज की व्यवस्था हो।