NewsMirchii- शहडोल जिले में जय श्री राम बोलने पर टीचर ने छात्र को पीटा कर दी। परिजन को जानकारी लगी तो वे हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ थाने पहुंच गए। यहां देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर व स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार स्कूल में छुट्टी के बाद छात्र ने जय श्री राम का नारा लगाया था, यह बात शिक्षक को इतना नागवार गुजरी कि उसने छात्र की पिटाई कर दी, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर और टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र में संचालित ग्रीन बेल्स प्राइवेट स्कूल का है, सातवी के छात्र ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद जय श्री राम नारे लगाने पर स्कूल के इंग्लिश शिक्षक अब्दुल वाहिद को ये बात नागवार गुजरी और छात्र की पिटाई कर दी. पिटाई से आहत छात्र ने पिटाई की बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद छात्र के परिजन और स्थानीय लोग बुढार थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया।
