NewsMirchii- सीहोर अनुसूचित जाति विकास एवं जनजाति कार्य विभाग के जिला कार्यालय के पास बने छात्रावास में पढ़ाई के लिए आई छात्रओं को किताब की जगह झाड़ू पकड़ा दी और उनसे छात्रावास परिसर की साफ सफाई करवाई गई।

जब इस संबंध में जिला संयोजक हीरेन्द्र सिंह कुशवाह से पूछा गया तो उन्होने इस कार्य को स्वछता अभियान से जोड़ दिया, ओर छात्रावास अधीक्षक से जानकारी लेने की बात कही।
जबकि जिला प्रमुख का ऑफिस ओर छात्रावास महज 25 फ़ीट की दूरी पर है, देखा जाए तो छोटी-छोटी बच्चीयों के हाथों में झाड़ू पकड़ाकर परिसर व परिसर के बाहर की झाड़ू लगावाई जा रही थी।

Video edited on Kapwing
