मध्यप्रदेश के सीहोर में आकार लेगा संघ का पहला निजी सैनिक स्कूल…

बुदनी के बगवाड़ा गांव में 50 एकड़ जमीन पर बनेगा सैनिक स्कूल… सीएम मोहन यादव करेंगे भूमिपूजन…पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान रहेंगे मौजूद…

राजेश ठाकुर बुदनी- भारत सरकार निजी स्कूलों और राज्य सरकारों की साझेदारी के साथ कई सरकारी स्कूल खोलने की तैयारी में है। इसके तहत देशभर में पीपीपी मोड के अंतर्गत 21 सैनिक स्कूलों के स्थापना की स्वीकृति दी गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी देशभर में अपने प्राइवेट सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी की है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना पहला निजी सैनिक स्कूल खोलने जा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश के सीहोर जिले को चुना गया है। संघ ने तैयारी कर ली है। बुधनी में नर्मदा तट पर स्थित बगवाड़ा गांव में 50 एकड़ में भव्य सैनिक स्कूल आकार लेगा, यहां भव्य कैंपस बनाया जाएगा, जिसका भूमिपूजन सीएम मोहन यादव करने वाले हैं, जिसमे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शमिल होंगे।

बता दें कि भारत सरकार निजी स्कूलों और राज्य सरकारों की साझेदारी के साथ कई सरकारी स्कूल खोलने की तैयारी में है। इसके तहत देशभर में पीपीपी मोड के अंतर्गत 21 सैनिक स्कूलों के स्थापना की स्वीकृति दी गई है। इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी पीपीपी मोड के देशभर में अपने प्राइवेट सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी की है। इन स्कूलों के निर्माण के लिए राशि सामाजिक दानदाताओं से जुटाई जाएगी। 

2025 संघ स्थापना का शतक वर्ष-

बता दें कि 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होंगे। संभावना है कि इसी समय संघ का पहला निजी सैनिक स्कूल तैयार हो जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में नर्मदा तट पर स्थित बगवाड़ा गांव में 50 एकड़ जमीन लगभग तय है। यहां भव्य सैनिक स्कूल बनाने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार संस्थान सभी मौजूदा आर्मी स्कूलों का अध्ययन कर रहे हैं। इसको समझकर ही सैनिक स्कूल तैयार किया जाएगा। इस चरण में मध्य प्रदेश सहित देश भर में विद्या भारती एक-एक कर अपने सैनिक स्कूल खोलेगा।

50 एकड़ में होगा विद्यालय परिसर

विद्या भारती सैनिक स्कूल का परिसर लगभग 50 एकड़ का होगा। इसमें 800 छात्र और 400 छात्राओं के अध्ययन की सुविधा रहेगी। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवासीय परिसर बनेंगे। विद्यालय में डे बोर्डिंग की सुविधा भी रहेगी। विद्यालय का मुख्य भवन 24,500 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्पोर्ट्स ग्राउंड, एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी मैदान, घुड़सवारी का मैदान, स्विमिंग पूल एवं शूटिंग रेंज भी बनाई जाएगी।

भारत सरकार द्वारा निजी स्कूलों और राज्य सरकारों की साझेदारी के साथ हाल ही में पीपीपी मोड के अंतर्गत 21 सैनिक स्कूलों के स्थापना करने पर मुहर लगी है। इसके अंतर्गत विद्या भारती प्रतिष्ठान बुधनी में अपना यह विद्यालय प्रारंभ करने जा रहा है। विद्या भारती संस्थान पूरे देश में पहले से ही सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों का संचालन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!