बारिश के दिनों में आना-जाना होता है नामुमकिन…
NewsMirchii- भैरुंदा जनपद के अंतर्गत ग्राम सुनेड़ में लगभग 03 दर्जन किसान ऐसे हैं, जिनके खेत पर जाने के लिए रोड नहीं है, जिसके कारण किसानों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि बारिश के समय में निकलना मुहाल हो जाता है।
बता दे की ग्राम पंचायत टीकामोड़ अंतर्गत ग्राम सुनेड़ से लेकर भादाकुई तक रोड नहीं होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं किसानों का कहना है कि इस रोड पर करीब 36 किसान ऐसे है। जिन्हे खेत पर जाने के लिए मात्र यही रास्ता है। लगभग तीन किलोमीटर लंबे रास्ते को लेकर कई बार से किसानों द्वारा माॅग के बाद भी आज तक रोड़ नहीं बनाया गया। जिसके चलते किसानों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि किसानों को राशन से लेकर खाद् तक लेने के लिए ग्राम पंचायत भादाकुई जाना पड़ता है, जहां सीधा मार्ग मात्र 03 किलोमीटर है, लेकिन रोड नहीं होने के कारण उन्हें लगभग 10 किलोमीटर का फेर खाकर भादाकुई पहुंचना पड़ता है, किसानों का कहना है कि बारिश के दिनों में हमें सुनेड़ से लाड़कुई होते हुए भादाकुई पहुंचना पड़ता है, तहसील से लेकर जिले तक गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई, जिसके चलते आज दिनांक तक रोड़ का निर्माण नहीं किया गया।