NewsMirchii- पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिला सीहोर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना शाहंगज पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वाडेकर को दिनांक 03 फरवरी 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नांदनेर-ठीकरी के बीच एक खेत में बने मकान के पीछे कुछ लोग रुपये पैसो का दाव लगाकर ताश के पत्तो से जुआ खेल रहे है। मुखबिर सूचना की तस्दीक तथा कार्यवाही हेतु गठित टीम रवाना होकर ग्राम नांदनेर-ठीकरी के बीच एक खेत में बने मकान के पास पहुँचे। देखा तो कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो से रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखाई दिये, योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर 07 व्यक्तियो को पकडा गया। उपरोक्त आरोपीगणों के कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 95,800/- रुपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
आरोपी–
संतोष पिता रामाधार राजपूत उम्र 46 साल निवासी सर्राकेसाली थाना बाबई जिला नर्मदापुरम्,
रघुराज पिता दयाप्रसाद यादव उम्र 50 साल निवासी नगवाड़ा थाना बाबई जिला नर्मदापुरम्,
राधेश्याम पिता मनोन मीणा उम्र 36 साल निवासी बाबई आवास कालोनी जिला नर्मदापुरम्,
सौरभ केवात पिता रामकिशन केवट उम्र 23 साल निवासी नांदनेर जिला सीहोर,
रूपसिह पिता हरिराम कीरार उम्र 38 साल निवासी ग्राम खपड़ियाकला जिला रायसेन,
बबलू पिता जगदीश प्रसाद पंडित उम्र 46 साल निवासी समोन जिला नर्मदापुरम्,
सोनू उर्फ कृष्णकुमार अहिरवार पिता ब्रजमोहन अहिरवार उम्र 27 साल निवासी नगबाड़ा थाना
बाबई जिला नर्मदापुरम्
,
सराहनीय कार्य:- निरीक्षक पंकज वाडेकर, उनि कृष्णा मंडलोई, सउनि राजेश मालवीय, सउनि दिनेश शर्मा,प्र.आऱ. सतीश रनवीर, प्र.आर. घनश्याम दमाडे, प्र.आर. हरीसिंह गठोले, आर. 88 नरेन्द्र चौरे, आर. 519 अनुज यादव, आर. 345 ऋषिकेश, आर. 850 लोकेश, आर. 833 अनिरुद्ध पटेल, आऱ. 702 दिनेश गठोले।