NewsMirchii- थाना इछावर अंतर्गत दिनांक 08 जनवरी 2024 को फरियादी निवासी जमुनिया हटेसिंह थाना इच्छावर व्दारा उसकी नाबालिग भान्जी को सन्देही आरोपी योगेन्द्र उर्फ झलक व्दारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट किया था रिपोर्ट पर से थाना इछावर पर अप.क्र. 13/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया गया है।
प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशान में अति पुलिस अधीक्षक सिहोर गीतेश गर्ग एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भेरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी थाना इच्छावर निरी सुश्री कंचन सिंह के नेतृत्व में अपहर्ता के दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना इच्छावर में पुलिस टीम गठित की गई थी पुलिस टीम व्दारा तत्काल कार्यवाही की गई एंव उक्त टीम के द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2024 को अपहर्ता एंव आरोपी को ग्राम खटसुरा थाना जावर से दस्तयाब किया गया।
ग्राम नरसिंहखेङा निवासी आरोपी योगेन्द्र उर्फ झलक पिता कमल सिंह जाति बागना उम्र 20 साल नि. ग्राम खटसुरा थाना जावर का मय अपह्ता के ग्राम खटसुरा थाना जावर से लाकर थाना इछावर में दस्तयाव किया गया एंव अपहर्ता के कथनो के आधार पर धाराओं का इजाफा किया जाकर प्रकरण में फरार आरोपी योगेन्द्र उर्फ झलक को दिनांक 04 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।
इसे पढे…
थाना इच्छावर अंतर्गत फरियादी दिनांक 27 जनवरी 2024 को फरियादी निवासी भिलाई थाना भेरूंदा व्दारा उसकी नाबालिग बहन को अज्ञात आरोपी व्दारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट किया था रिपोर्ट पर से थाना इछावर पर अप.क्र. 39/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया गया है।
थाना प्रभारी थाना इच्छावर निरी सुश्री कंचन सिंह के नेतृत्व में अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु थाना इछावर से पुलिस टीम गठित की गई थी पुलिस टीम व्दारा तत्काल कार्यवाही की गई एंव उक्त टीम के द्वारा दिनांक 04 फरवरी 2024 को अपहर्ता एंव आरोपी को ग्राम चन्दन नगर जिला इदौर से दस्तयाब किया गया।
ग्राम नरसिंहखेङा निवासी आरोपी आकाश पिता महेश मालवीय उम्र 20 साल नि. ग्राम ग्राम नरसिंहखेङा का मय अपह्ता के चन्दन इदौर लाकर थाना इच्छावर में दस्तयाव किया गया एंव अपहर्ता के कथनो के आधार पर विधिसम्मत धाराओं का इजाफा किया गया एंव आरोपी आकाश दिनांक 04 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया जहाँ से आरोपी जिला जेल भेजा गया ।
सराहनीय कार्य:- निरी कंचन व टीम उनि कमलेश चौहान प्रआर 347 विक्रम सिंह,म.आर 870 निशु चौधरी सै 163 प्रेमसागर व सायबर सेल टीम सीहोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।