NewsMirchii- भेरूंदा तहसील के ग्राम लाड़कुई से आज में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान बुधनी विधायक शिवराज सिंह चौहान द्वारा “गांव चलो अभियान” की शुरुआत की गई ।जिसके तहत आज 02 बजे ग्राम लाड़कुई पहुंचे जहां उनका लाडली बहनों व भांजियों ने फूल बरसाकर मामा का स्वागत किया, उन्होंने नव मतदाता संवाद स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्रों के साथ किया और सफलता के मंत्र बताएं।

बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी विधानसभा क्षेत्र के लाड़कुई पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, तो वहीं महिलाएं, बहने व बच्चियों ने भी सिर पर कलश रख सीएम का स्वागत किया गया, वहीं श्री चौहान द्वारा दीवार पर लेखन कर लिखा “एक बार फिर से मोदी सरकार” तो वही उन्होंने नव मतदाता संवाद स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्रों के साथ किया और सफलता के मंत्र बताएं।
इसके उपरांत श्री चौहान भाजपा बूथ समिति बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम लाड़कुई के छ: बूथ के कार्यकर्ताओ से बूथ बार जानकारी ली। इस दौरान पन्ना प्रभारीओ को भी जिम्मेदारी दी गई।
उसके पश्चात वह दुर्गा मंदिर चौक पहुंचे जहां पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रीराम जानकी मंदिर में झाड़ू लगाई, और मंच से गांव चलो अभियान की शुरुआत की, इस दौरान महिला संवाद कार्यक्रम के साथ लाभार्थी सम्मेलन को भी सम्बोधित किया गया।
वही ग्राम लाड़कुई निवासी सत्येंद्र शर्मा के निवास पर पहुंचकर नवीन आवास की भूमि पूजन किया, यह आवास ग्रामीण व अन्य लोगो के द्वारा राशि एकत्रित कराकर बनाया जाएगा। वही जानकारी के अनुसार इसके लिए 2 लाख रूपए की राशि एकत्रित की जा चुकी है।
