NewsMirchii- भेरूंदा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाड़कुई में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान बुधनी विधायक शिवराज सिंह चौहान द्वारा “गांव चलो अभियान” की शुरुआत की गई। श्री चौहान 02 बजे ग्राम लाड़कुई पहुंचे जहां उनका लाडली बहनों व भांजियों ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान श्री चौहान ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भेरुंदा सेवाकेंद्र के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी पाठशाला लाडकुई पहुंचे, जहा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय का पाठशाला प्रभारी बीके पिंकी दीदी तथा भेरुंदा सेवाकेंद्र से पधारी बीके उर्मिला दीदी ने उनका सत्कार करते हुए, सेवाकेंद्र प्रभारी पिंकी दीदी और बीके उर्मिला दीदी ईश्वरीय सौगात देते हुए साफा व स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
वही श्री चौहान ने बीके पाठशाला पर कुछ मिनट परमात्मा का ध्यान किया। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेवाओं से अवगत कराया।