आष्टा पुलिस को बड़ी सफलता, महिला को चाकू मारने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार…

15 फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर चाकू मारने की वारदात को अंजाम दिया था, महिला के द्वारा बताए हुलिए व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंदौर निवासी संदेहियों की तलाश की जा रही थी, घटना का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी मीनांक उर्फ निक्की तिवारी सहित तीन अन्य आरोपी हुए गिरफ्तार जिसमे से एक आरोपी नाबालिग, मुख्य आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते सुपारी देकर करवाई थी वारदात, दो आरोपी की गिरफ्तारी अब भी शेष

घटना संक्षिप्त विवरण दिनांक 15 फरवरी 2024 को करीब शाम 16.30 बजे थाना आष्टा क्षेत्र अंतर्गत बुधवारा आष्टा स्थित महिला के मकान में घुस कर नकाबपोश बदमाशों ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गए। घटना में घायल महिला को इलाज हेतु भोपाल रेफर किया गया जो इलाजरत हैं पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर देहाती नालसी लेकर अपराध क्रमांक 87/24 धारा 307, 450, 451, 452, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा प्रकरण को प्राथमिकता पर रखते हुए अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी आष्टा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज मैं पीड़िता द्वारा बताए हुलिया के संदेहियो की तलाश की गई जिसमें बदमाश इंदौर क्षेत्र के होने की जानकारी मिली जिसकी तस्दीक हेतु अलग-अलग टीम को तलाश हेतु संभावित स्थानों पर भेजा गया।

पुलिस कार्यवाही का विवरण:- सीसीटीवी फुटेज के आदर पर पुलिस ने आरोपी की तलाश इंदौर व आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू की। पुलिस ने जब गाडी चलाकर लाने वाले आरोपी को पकड़ा जिसके घटना करना कुबुल किया ओर बताया की पडोसी निक्की तिवारी ने अमन चिकना व उसके तीन ओर साथियों को सुपारी देकर घटना कराई गई। गिरफ्तार व्यक्ति की मदद से एक नाबलिग सहित दो ओर अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की गई किंतु मुख्य आरोपी निक्की तिवारी, अमन चिकना व एक अन्य साथी पुलिस से बच निकले जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी आज 22 फरवरी को घटना का मुख्य आरोपी मिनांक उर्फ निक्की तिवारी पिता प्रकाश तिवारी निवासी मकान क्रमांक 79 पेंजान कॉलोनी मल्हारगंज इंदौर को मुखबिर की विशेष सूचना पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया था जिससे जुर्म बाबत पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी फरियादिया से पूर्व परिचित थे किसी बात को लेकर अनबन हो गई ओर गुस्से मे मिनांक ने अमन चिकना को 01 लाख रुपया की सुपारी दी फिर 06 लोग आए और घटना को अंजाम दिया,घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया। आरोपी निक्की तिवारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आष्टा पेश किया गया जिसका पुलिस रिमांड लिया गया। प्रकरण मे अन्य आरोपी अमन चिकना व उसका अन्य साथी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश की जा रही है ।जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा। वही उक्त कार्यवाही करने वाले अधिकारियों ओर कर्मचारियों को वरिष्ट कार्यालय से पुरूस्कृत किया जावेगा।

गिरफ्तार आरोपीः

  1. जयेश नहते उर्फ राहुल नहते उर्फ रंगा पिता नरेंद्र नहते उम्र 27 साल, मराठी निवासी, 69 पेंजान कॉलोनी किला मैदान रोड थाना मल्हारगंज इंदौर
  2. सत्यम पिता दिनेश 19 साल निवासी पैनजाँन कालोनी
  3. निक्की तिवारी उर्फ मिनान्क तिवारी पिता प्रकाश तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी पेंशन कॉलोनी किला मैदान रोड थाना मल्हारगंज इंदौर
  4. एक नाबलिग विधि विवादित बालक निवासी इंदौर

फरार आरोपी – अमन उर्फ चिकना पिता उम्र 18 वर्ष निवासी पेन्जान कॉलोनी किला मैदान रोड थाना मल्हारगंज इंदौर, नाबालिक आरोपी नि. इंदौर

महत्वपूर्ण भूमिकाः आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा, निरी.पुष्पेन्द्रसिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा(तत्कालिक), निरी. सीएल रायकवार, उपनिरीक्षक कोशलेन्द्रसिंह बघेल, दिनेश यादव, अजय जोझा, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार, आरक्षक-जितेन्द्र चंद्रवंशी, शिवराज चंद्रवंशी, राहुल सूर्यवंशी, हरिभजन मेवाडा, विनोद परमार, अमन लाल शैलेन्द्र चंद्रवंशी, धीरज मण्डलोई, सतीश सोलंकी, वही सायबल सेल से प्र.आर सुशील साल्वे व विकाश चौरसिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!