
रॉयल्टी चेक करने पर हुआ विवाद…
रेत से भरा बिना रॉयल्टी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने पर रेत माफिया द्वारा रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर भैरुंदा पुलिस द्वारा नामजद चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची लाडकुई चौकी पुलिस द्वारा मामले को शांत करते हुए, लगभग तीन लोगो को हिरासत मे लिया गया।
जानकारी के मुताबित फरियादी मोनू राजपूत ने भैरुंदा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि मैं रेत ठेका पावर मैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता हूँ। मैं अपने साथियों के साथ लाड़कुई के समीप बने चेक पोस्ट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की रॉयल्टी चेक कर रहे थे। तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना रॉयल्टी चेक करवाएं ही तेज रफ्तार से निकल गया।

जिसे हमारे द्वारा सिंहपुर बस स्टॉप पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका इस दौरान विमलेश, अजीम निवासी सिंहपुर कालू उर्फ जावेद निवासी लाड़कुई तथा अनीस उर्फ सागर निवासी भैरुंदा ने एक राय होकर बोलोरो गाड़ी को रोककर, हमें गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए मारपीट की ओर कहने लगे कि अगर हमारा रेत का ट्रेक्टर-ट्रॉली रोका तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।
वही फरियादी की शिकायत पर भैरुंदा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की।
