
कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा डेयरी एवं किराना दुकानों दूध एवं किराना सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपाली कांगे तथा सारिका गुप्ता ने पचामा स्थित ए टू फूड्स, पंजवानी इंटरप्राइजेज एवं सीहोर स्थित रामाश्री वेफर्स का निरीक्षण किया एवं नमूने लिए।
सभी नमूने जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे गए है। रिपोर्ट अमानक पाए जाने पर संबंधित संस्थानों को विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
