नाबालिक के मिलने पर परिजनो के चेहरे पर आई खुशी…
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम नाबालिक बालक एव बालिकाओ की पतारसी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को समय–समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर विजय अंभोरे के मार्गदर्शन एव थाना प्रभारी बिलकिसगंज उनि अविनाश भोपले के नेतृत्व में बिलकिसगंज पुलिस टीम को द्वारा नाबालिग अपर्हता को माध्यम खोजने में सफलता प्राप्त की ।
घटना क्रमः-
दिनांक 19.02.2024 को बिलकिसगंज अंतर्गत निवासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई, कि दिनांक 17.02.2024 को मेरी नाबालिग लड़की बिना बताये अपने मौसा के घर से कही चली गई है, जिसकी तलाश करने पर नही मिली कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है,कि रिपोर्ट पर थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गुम नाबालिक को सकुश सुरक्षित दस्तयाब किया गया। गुम नाबालिका के मिलने पर परिजन के चेहरे पर खुशी है। पुलिस ने नाबालिग को दस्तायाब कर विधिवत परिजनो को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उप निरीक्षक अविनाश भोपले, उनि का. महेश सिंह धुर्वे, सउनि का. शिवप्रसाद सिमोलिया, प्र.आर. 389 अनोखीलाल, आर. 100 आनंद, आर. 708 फैजल, म.आर. 460 रिंकी हालदर, म.आर. 706 पूजा सिंह का विशेष योगदान रहा।
