थाना अहमदपुर में दर्ज अपराध 43/2024 धारा 376, 376(2)एऩ, 294, 506 भादवि में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी से दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महमदपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने फरार आऱोपी को पिस्तोल सहित नजीराबाद जिला भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना विवरण – दिनांक 23/02/2024 को फरियादिया ने अपने पति के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की, हम लोग गाव के दीपक मीणा के खेत पर हाँली (बाटे) का कार्य करते है, दीपक मीणा के खेत पर मैं काम कर रही थी, मेरे पति दीपक के गाव वाले घर काम करने गये थे, तब दीपक मीणा आया ओर मुझे पिस्तोल दिखाकर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना मे लिया गया।
कार्यवाही – दिनांक 25/02/2024 को आऱोपी दीपक मीणा अहमदपुर पुलिस टीम द्वारा नजीराबाद जिला भोपाल से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर घटना में प्रयोग पिस्तोल जप्त कर आऱोपी को गिरफ्तार किया गया जाकर प्रकरण में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया।
सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विक्रम आदर्श, सउनि पर्वत सिह मीणा, आरक्षक आर 247 वीरेन्द्र सिह, आर 81 राजाबाबू , आर 694 वीरेन्द्र आर 491 राधेश्याम, सैनिक 184 की सराहनीय भूमिका रही।
