– नगर परिषद भेरूंदा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज नगर के कृषक संगोष्ठी भवन में किया गया।

जिसमे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजना की जानकारी आमजन को दी गई वही अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के जनता से अपील की गई।
पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष गुरू प्रसाद शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए,कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई और कई योजनाओं की जानकारी दी और कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे वितरित किए, 20 हजार तक का ऋण एवम आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
वही इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदनसिंह रघुवंशी, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, सीएमओ प्रफुल्ल गठरे, नगर वार्ड पार्षद व नगर वासी मौजूद रहे।
