एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को पशु चिकित्सक ने दी जानकारी…

एक दिवसीय पशु चिकित्साक शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग के तत्वाधान में व पी.डी.एस संस्था और हयात फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सहयोग से भैरुंदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेहरूगांव में किया गया। शिविर में ग्रामवासियों को पशु संबंधी बीमारी व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में पशुपालन विभाग के डॉक्टर मनोज बालोदिया, क्षेत्रीय पशु अधिकारी रमाशंकर जाट, संस्था के परियोजना समन्वयक सुधीर राय व हयात कंपनी के डायरेक्टर इकबाल खान उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामवासियों को पशु संबंधित सभी बीमारियों की जानकारी देते हुए डॉक्टर बालोदिया ने बताया कि पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर पशुपालक टीके लगवाएं इसके अलावा बताया की सरकारी योजना से पशु क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकता है, जिसमें एक भैंस पर 18,000/- रुपए और गाय पर 15,000/- का लोन ले सकते है, अगर कोई पशुपालक अपनी यूनिट लगाना चाहे तो 10 बकरी और एक बकरे का मॉडल पशुपालन विभाग से स्वीकृत करवा सकता है।

वही सुधीर राय ने बताया की शिविर के दौरान गांव के कई जानवरों का इलाज किया गया, जिसमें 200 पशुओं को बांझपन, थनेला, गर्भधारण में समस्या आदि के इंजेक्शन लगाए गए और गिचोड़ी की दवा दी गई, साथ ही 85 छोटे जानवरों को डीवार्मिंग की दवा दी गई। उपरोक्त कैंप ग्राम रिठवाड, हाथीघाट, खत्याखेड़ी और चांदाग्रहण में भी लगाएं गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!