अवैध रूप से विद्युत का उपभोग करने वाले लोगों पर विद्युत विभाग सख्त है। बिजली के बकाया बिलों की वसूली के साथ ही अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले लोगों पर विभाग ने अपनी पैनी निगाह बना रखी है। कुछ ऐसा ही एक मामले में शुक्रवार को विशेष न्यायालय द्वारा विद्युत चोरी के प्रकरण में एक किसान को जेल वारंट जारी किया है।

विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री अभय गोपी ने बताया कि विशेष न्यायालय विद्युत भेरूंदा द्वारा विद्युत चोरी के प्रकरण में अभियुक्त को जेल वारंट बनाकर उप जेल भेरूंदा भेजा गया, कहा कि वर्ष 2019 में विद्युत विभाग द्वारा ग्राम कुमनताल में चेकिंग के दौरान ध्यान सिंह हरी प्रसाद को 5 HP मोटर चलाकर अवैध रूप से विद्युत का उपभोग करते हुए पाया गया था। इस दौरान विभाग द्वारा चोरी का प्रकरण बनाकर इस मामले में विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया था। शुक्रवार को न्यायालय में मामले में सुनवाई करते हुए विद्युत चोरी करने वाले किसान का जेल वारंट बनाकर उप जेल भेजने के आदेश दिए।
इस मामले में बिजली विभाग की ओर से पैरवी अधिवक्ता विजय सिंह डूडी द्वारा की गई थी। विद्युत विभाग द्वारा अभी तक विद्युत की चोरी करने के मामले में 1275 प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। इनमें 615 प्रीलिटिगेशन व 660 प्रकरण लंबित चल रहे हैं।
