
पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को प्रकऱण में तत्काल नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे। थाना पार्वती में पंजीबद्घ अप क्र 108/24 धारा 363 भादवि में नाबालिग बालिका का पता लगाकर दस्तयाबी कर सफलता प्राप्त की है।
घटना क्रम – दिनाँक 07.03.2024 को फरियादी निवासी मीरपुरा अलीपुर द्वारा थाना पार्वती पर रिपोर्ट किया थी उसकी नाबालिग बच्ची उम्र 17 वर्ष 01 माह की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका की तलाश हेतु टीम गठीत की गई तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये। मुखबीर की सूचना के आधार पर नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु अथक प्रयास कर दस्तयाब किया गया। बालिका के कथन महिला पुलिस द्वारा लेने पर पिता के द्वारा शादी में नही ले जाने के कारण नाराज होकर अपनी दोस्त के यहा अपनी मर्जी से चली जाना पाया गया जिसे दस्तयाबी कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा, सउनि अशोक श्रीवास्तव, प्रआर 50 जगदीश, आर 826 सचिन, आर. 422 दुर्गाप्रसाद, मआर. 756 रंजना, सैनिक 137 जितेन्द्र पोलाय एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
